अवैध खनन सामग्री से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रालीयों को वन विभाग ने किया सीज।
वन विभाग चिड़ियापुर रेंज के अंतर्गत वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध खनन के खिलाफ धीरे-धीरे कार्रवाई जारी।
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से अवैध रूप से खनन करने वाले खनन कारोबारी पर क्या अंकुश लगेगा या नहीं हैयह तो समय ही बताएगा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पिछले 5 दिनों में रह रहकर की गई कार्रवाई में अवैध खनन सामाग्री से भरे तीन टै्क्टर ट्रालीयों को पकड़ कर सी ज किया गया है। वन विभाग द्वारा इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले खनन करोबारीयों द्वारा अधिक सतर्कता के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं ।
रवासन नदी से अवैध रूप से खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां का पकड़ा जाना नदी में चल रहे अवैध खनन खेल को रोकने में वन विभाग कितना कारगर साबित होगा यह तो समय ही बताएगा।
वन विभाग चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया पिछले 5 दिनों मे अवैध खनन सामग्री से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकडकर सीज किया गया है। अवैध खनन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।