श्यामपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों किया गिरफ्तार।
नशे के सौदागरों के खिलाफ श्यामपुर पुलिस की लगातार कार्य वाही है जारी।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत गुरु वार को (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा/सट्टा आदि) तस्करों के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा चलाये गए चैकिंग अभियान को सफल बनाने के क्रम में श्याम पुर पुलिस के द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम लाहडपुर में नौबहार 47वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम लाहडपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को अवैध 48 पव्वे देशी शराब दंबग मार्का बेचते हुए गिरफ्तार किया गया वही श्यामपुर पुलिस ने दूसरी कार्रवाई मेंपिन्टू दास45वर्ष S/O कपिल दास R/O चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार को अवैध 25 पव्वे देशी शराब दंबग मार्का के साथगिरफ्तार कर थाना श्यामपुर लाया गया।
पुलिस टीम में हे0का0 प्रमोद कुमार का0 राजेन्द्र नेगी का0 कुशपाल नेगी का0 अनिल रावत शामिल रहे।
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।