हाईवे पर गंगाजल लेकर जाने कांवरियों के समूहों का उमडा रेला 

ByDhan Singh Bist

Mar 4, 2024

हाईवे पर गंगाजल लेकर जाने कांवरियों के समूहों का उमडा रेला

भफाल्गुनी कावड़में हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य को ले जाने का सिलसिला सोमवार को नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर गंगाजल लेकर जाने कांवरियों के समूहों का रेला दिन भर चलता रहा हरिद्वार से गंगाजल भरकर उत्तर प्रदेश के अमरोहा मुरादाबाद बुलंदशहर गजरौला के साथ ही उत्तराखंड के काशीपुर जसपुर रुद्रपुर रामनगर सहित विभिन्न क्षेत्र को जाने वाले कांवरियों के बेड़ो का बड़ी संख्या में लगातार कांवरियों के समूह द्वारा हर-हरमहादेव , भोले बाबा मेरी भी बिगड़ी बना दो मेरा बेड़ा पार लगा दो आदि के ना रों के साथ कंधे पर गंगाजल भरकर कर डीजे के पीछे-पीछे नाचते हुए बोल भोले की बम बम के साथ तेजी से अपने गंतव्य की और बढ़ रहे हैं। 

हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाने वालों में बदायूं उत्तर प्रदेश को जाने वाले चंद्रपाल रामपाल योगेश करण पाल रामरति ओमवती छोटी व कमला ब्रजघाट काका देर गढ़मुक्तेश्वर के राम सिंह स्वराज नरेश विकास सुमन उत्तराखंड के कोटा बाग के राम सिंह नेगी धर्म सिंह बिष्ट राकेश आदि के साथ बड़ी संख्या में जा रहे शिव कांवड़ियों ने बताया हरिद्वार से गंगाजल भरकर उनके उनके समूहो शामिल विभिन्न शिव भक्तों के द्वारा गंगाजल भरकर इस बार बारिश पड़ जाने से मजबूरी बस उन्हें हाईवे हाईवे आने के लिए मजबूर होना पड़ा जिससे हाईवे पर वन क्षेत्र की अपेक्षा जल्दी जल्दी थकान महसूस कर रहे हैं लेकिन इस सब के बावजूद भी उन्हें भोले बाबा पर महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने की अद्भुत शक्ति अपने आप धीरे-धीरे खींच कर ले जा रही है। वहीं उन्होंने कहा हरिद्वार से रास्ते भर हाईवे पर केवल पुलिस प्रशासन द्वारा ही शिव भोले के भक्तों की सहायता करता हुआ विभिन्न जगहों पर दिखाई दिया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *