चिड़ियापुर में दो मार्च से नो एंट्री में फ़से भारी वाहन।
वाहनो में आटा, चावल और अन्य सामग्री भरी।
लालढांग।
हरिद्वार काँवड़ मेले के चलते हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा रूट प्लान भारी वाहन चालकों पर भारी पड़ा। हरिद्वार के रास्ते देहरादून और ऋषिकेश जा रही खादय सामग्री और अन्य 15 से ज्यादा ट्रक चिड़ियापुर सीमा पर 2 मार्च से खड़े है। जिसमे आटा, चावल और अन्य रसद सामग्री भरी है। चालको का कहना है कि काँवड़ मेले के रूट प्लान की जानकारी नही मिली। दो मार्च से चिड़ियापुर बार्डर पर खड़े है। आठ मार्च तक इंतजार करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही है।
ट्रक चालक सुरेश मौर्य, शंभू नाथ, कर्मजीत सिंह , हरजीत का कहना है कि
— जेब खर्च खत्म हो गया। खाने और खर्च का पैसा नही है। जिससे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस सबके बावजूद हरिद्वार में नो एंट्री खुलने का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा और कोई हमारे पास विकल्प भी नहीं है।