राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालढांग खण्ड के स्वयंसेकों ने कांवड़ियों को निशुल्क पानी की बोतल वितरण कर की सेवा।
*आरएसएस स्वयंसेवकों ने कवंडियो की सेवा एवं यातायात व्यवस्था में लगी पुलिस का सहयोग किया*।
बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालढांग खण्ड के स्वयंसेकों द्वारा नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे स्थित रसियाबड़ प्वाइंट पर कांवड़ियों को सेवा स्वरूप पानी की बोतलवितरण किये और साथ ही यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस भाइयों का सहयोग किया।
पूरे खंड से स्वयंसेवकों का एक गण यातायात व्यवस्था और जल वितरण में सुबह प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक पूर्ण सहयोग और सेवा भाव से कांवड़ियों सेवा में लगे रहे भगवान् भोलेनाथ का यह पर्व महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है जिसको सभी भक्तजन हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह कृष्णा कुमार गुप्ता, सह खंड कार्यवाह ब्रह्मपाल सैनी,खण्ड शारीरिक प्रमुख रोहित, मण्डल शारीरिक प्रमुख श्यामपुर सुशील, मण्डल कार्यवाह गेंडीखाता देशराज सिंह, मण्डल व्यवस्था प्रमुख सरदार रोहित,सचिन,कुलदीप,अक्षत, अमन,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।