बैरागी कैंप में स्थानीय क्षेत्र वासियों की मांग पर “आप की पाठशाला” का कराया निर्माण*

ByDhan Singh Bist

Mar 6, 2024

 

*बैरागी कैंप में स्थानीय क्षेत्र वासियों की मांग पर “आप की पाठशाला” का कराया निर्माण*

 

*शिक्षा व्यक्तिगत और सामाजिक विकास का आधार है :- संजय सैनी*

 

आम आदमी पार्टी हरिद्वार के आप नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर स्थानीय क्षेत्र वासियों की मांग पर बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार में अस्थाई स्कूल का निर्माण कराकर इसे आप की पाठशाला का नाम दिया। इस अवसर पर संजय सैनी ने कहा की शिक्षा व्यक्तिगत और सामाजिक विकास का आधार है। किसी भी देश के आर्थिक विकास में शिक्षा का अहम महत्व है। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य को सामान्य जीवन में बेहतर बनाना है इसके लिए लगातार पार्टी प्रयास कर रही है । दिल्ली की तर्ज पर पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर करने के लिए शिक्षा क्रांति की शुरुआत की है।

पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहां की देश का दुर्भाग्य है की आजादी के 75 वर्ष बाद भी जनता की मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का बुरा हाल है। शिक्षा और स्वास्थ्य आम इंसान की आमदनी से बाहर हो गया है। लगातार सरकारी स्कूल और अस्पताल बंद हो रहे हैं। परंतु एक भी निजी अस्पताल और निजी विद्यालय बंद नहीं हो रहा है इसका क्या कारण है कारण साफ है की बड़े-बड़े निजी विद्यालय और अस्पताल मंत्रीयो और सांसदों के हैं। आम इंसान को कमजोर बनाने का काम किया जा रहा है। देश में जन्मे प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षा पर अधिकार है परंतु उसको उसके अधिकारों से योजनाबद तरीके से वंचित किया जा रहा है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। दिल्ली सरकार के शिक्षा में किए विकास कार्यों का डंका विदेशों में बज रहा है। पंजाब की मान सरकार भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। आप की पाठशाला खुलने से गरीब, वंचित और शोषित बच्चों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। भविष्य में भी गरीब बस्तियों में इस तरह की अस्थाई पाठशालाओं का संचालन किया जाएगा। ताकि संविधान में दिया अधिकार के तहत समाज का प्रत्येक परिवार अपने बच्चों को शिक्षित कर सके। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, पूर्व जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस अमनदीप, पूर्व संगठन महामंत्री आशीष गॉड, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, पवन कुमार, राम प्रकाश काके कौशल, अर्जुन सिंह, शुभम सैनी, संजय गौतम, विशाल शर्मा क्षेत्रवासीमौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *