हाईवे पर लाहडपुर के पास कार हुई दुर्घटनाग्रस्त ।
पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को 108 की मदद से भेजा जिला अस्पताल।
बुधवार को देर रात्रि नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार की तरफ जा रही सेंट्रो कार संख्या UP 23D /0315 जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे कार जैसे ही लाहडपुर तिराहे के पास पहुंची किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार पांचो व्यक्ति घायल हो गए। मौके पर PC1 के हेड कांस्टेबल सूरजपाल व पुलिस टीम द्वारा घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार पांचोो व्यक्ति अमरोहा से हरिद्वार जा रहे थे।