नलकूप कार्य का नगर विधायक मदन कौशिक ने किया शुभारंभ 

ByDhan Singh Bist

Mar 7, 2024

नलकूप कार्य का नगर विधायक मदन कौशिक ने किया शुभारंभ 

  PGiri हरिद्वार।आज बृहस्पतिवार वार्ड 5 महादेव नगर स्थित अर्धनारीश्वर शिव मंदिर के समीप पंचायती भूमि पर हिल बाईपास रोड एवं रामगढ़,प्रेमचंद तिवारी स्कूल इत्यादि क्षेत्रों के लिए नलकूप कार्य का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक व वार्ड के निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ द्वारा किया गया

इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन सहायक अधिशासी अभियंता राकेश चंद बमराडा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे नगर विधायक मदन कौशिक 

ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर विकास के कार्यों को करने में अपनी समग्र प्रयास लग रही है और निरंतर भारत के सभी राज्यों को विकसित दिशा की ओर बढ़ा रही है केंद्र की महत्वपूर्ण योजना हर घर जल के तहत आज महादेव नगर वार्ड 5 में पेयजल आपूर्ति के लिए नए नलकूप का शुभारंभ किया जा रहा है इस नलकूप के लगने के पश्चात कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सकेगी एवं लोगों को वॉटर टैंक के पानी से निजात मिलेगी वह सुचारू रूप से ताजा पानी सुबह और शाम दोनों समय मिल सकेगा और क्षेत्र वासियों को आश्वस्त भी किया यदि वह सब मिलकर प्रस्ताव दे इस पंचायती भवन पर सामुदायिक भवन निर्माण जनहित हेतु करने के लिए तैयार है।स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ

ने कहा कि देश में केवल एक ही गारंटी चल रही है जिस पर जनता को पूर्ण विश्वास है और वह है मोदी की गारंटी आज हमारे वार्ड में नगर विधायक मदन कौशिक के द्वारा एक बहुत ही सुंदर सौगात दी गई है इस नलकूप के लग जाने के पश्चात हमारे कई क्षेत्र जहां सुबह और शाम ओवरहेड टैंक से केवल 2 घंटे पेयजल आमजन मानस को मिल पाता था वही इस नलकूप से उन क्षेत्रों को 15 घंटे तक सीधी जल आपूर्ति मिल सकेगी इस समस्या के समाधान होने पर क्षेत्रवासियों का जीवन आसान हो जाएगा एवं वह सुदृढ़ जीवन की ओर अग्रसारित होंगे आगामी कुछ महीना में और बहुत सी योजनाओं का आगमन हमारे वार्ड में होने वाला है भारतीय जनता पार्टी शासित सरकार निरंतर मानव उत्थान के लिए कार्य कर रही है और आज उनका अंतिम चुनावी संकल्प भी पूरा हो गया समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। नलकूप कार्य शुभारंभ में मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर,पार्षद अनिरुद्ध भाटी पार्षद महावीर वशिष्ठ प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी मंडल अध्यक्ष तरुण नयर विमल त्यागी सुनील शेट्टी संजय उपाध्याय पप्पू पांडे अंकुश भाटिया आकाश भाटी रवि कश्यप संजय सुंदर्याल आदित्य झा महेंद्र सैनी विशाल सक्सेना मनोज शर्मा राकेश श्रीवास्तव मनीष चंद शर्मा धीरज पाराशर मनीष खैरवाल आशु बर्थवाल हैप्पी रवि नर्सिंग विनेश शर्मा अमित बंसल

व महिला शक्तियों में पवन सक्सेना उमा गुजराल बिना कंबोज ममता भारद्वाज उर्मिला बिष्ट राजबाला कैनतुरा ममता कैनतुरा भावना पंत बबीता भट्ट वाला देवी संतोष लक्ष्मी रीवा अंजू मोना शर्मा शैल वाला शर्मा बीना शर्मा सुमन सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *