भाजपा अनुसूचित मोर्चाका 45वां स्थापना दिवस मनाया गया
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
कोटद्वार। अनुसूचित मोर्चा भाजपा का 45वां स्थापना दिवस आज यहां जिला कार्यालय में मनाया गया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती और चुनावी मुद्दों को लेकर जिले व मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा उत्तराखंड दर्पण कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर तीनों मंडलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह, हरेंद्र कुमार, जिला महामंत्री यश गोडियाल, हसलता, जिला कार्यालय प्रभारी सुभाष कुमार, मंडल उपाध्यक्ष गंगा राम, हरेंद्र कुमार, मंडल महामंत्री पंकज आदि अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।