ग्रामीणों को वन विभाग ने रैली निकालकर वनों में अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
ग्रामीणों ने वन विभाग को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणो ने वन विभाग द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग का आभार जताया।
लालढांग। चिड़ियापुर रेंज के अंतर्गत रविवार को वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला चिडियापुर रेंज के नेतृत्व में वन रेंज के वन अधिकारीयों व कर्मचारियों ने वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में वन अग्नि सुरक्षा हेतु जन जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाल कर ग्रामीणों को वनों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया वन विभाग द्वारा चिड़िया पुर लाहरपुर, गैन्डीखाता, इन्दिरनगर, आदि गांव में लाउडस्पीकर द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरुक करते हुए विभाग द्वारा वन क्षेत्र में आग लगने की यदि कोई घटना संज्ञान में आती है तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अपने निकटतम वन चौकी व वन कर्मियों को दे जिससे समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जाए सके तथा वन क्षेत्र में रहने वाले जीव जंतु के प्राणों की रक्षा की जा सके।
वहीं विभाग द्वारा वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली को स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी ओर से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
साथ ही ग्रामीणो ने वन विभाग द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग का आभार जताया। तथा विभाग से समय-समय पर इस प्रकार के जन जागरूक कार्यक्रम चलाने का आवाहन किया।
वन अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता रैली में मुख्य रूप से चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला वन दरोगा धर्म पाल सिंह रावत, राजकुमार सिंह,सूरसिंह रावत, वन आरक्षी रमेश कुमार वीरेंद्र कुमार नवल पाठक पंकज कुमार अमित सैनी दैनिक वनकर्मी प्रताप सिंह सैनी विकास सेमवाल अर्जुन रावत आदि शामिल थे।