शाह सकलैन अकेडमी हरिद्वार ने गैन्डीखाता में शर्बत पिलाया। 

ByDhan Singh Bist

Jul 15, 2024

 

शाह सकलैन अकेडमी हरिद्वार ने गैन्डीखाता में शर्बत पिलाया। 

लालढांग गुलाम बशीर सकलैनी

हज़रत_शाह_सकलैन_एकेडमी_ऑफ़_इंडिया यूनिट हरिद्वार द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम के महीने में शर्बत का लंगर यानी सबीले हुसैनी का एहतमाम किया हरिद्वार के सकलैनी अकीदतमंदो ने नेशनल हाईवे पर चलने वाले लाखों लोगों को खूब शर्बत पिलाया

और ये शर्बत का प्रोग्राम हर साल मोहर्रम के माह में करते है पैगंबरे इस्लाम के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपना घर बार सब दीने इस्लाम के लिए कुर्बान कर दिया था और उनको कर्बला के मैदान में शहीद किया गया इस याद में पूरी दुनिया के लोग आपको याद करते है

 फातेहा करते है लंगर बांटते हैं शर्बत की सबीले लगाते है और मुस्लिम धर्म गुरु हज़रत शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुजूर के चाहने वाले दुनियां में बेशुमार लोग है

और पीर के नाम मुबारक से एक एकेडमी भी कायम जो शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाती हैं अकेडमी मुल्के हिंदुस्तान के बड़े बड़े शहरों में कायम है और अल्हमदुलिल्लाह आज अकेडमी खिदमत खल्क को बेहतर तरीके से अंजाम दे रही हैं 

चाहे गरीब बच्चों की शादी की बात हो या जरूरतमंद लोगों को खाने को लेकर हो या कपड़े को लेकर हो अन्य कोई भी किसी भी जरुरत को अल्हमदुलिल्ला मियां हुज़ूर के अहसान से अंजाम देते है इसी तरह सकलैनियो ने जगह जगह मोहर्रम माह में सबीले लगाई है कही लंगर चलाए है और तो कही जरूरत का सामान तकसीम किया है अकीदत मंदो का कहना है के हम कुछ नही कर पाते ये सब फैजान हमारे पीरो मुर्शीद का है आज गैंडीखाता बस अड्डे पर बड़े पैमाने पर सबील का प्रोग्राम शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इंडिया यूनिट हरिद्वार के जिला अध्यक्ष जनाब हाफिज जान आलम सकलैनी की अध्यक्षता मे हुआ प्रोग्राम में मौजूद समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ रोशनदीन, शमशेर भड़ाना, ग्राम प्रधान मोहम्मद सफी लोधा, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पाई चैची, व अकेडमी के तमाम मेंबर अकीदतमंदो द्वारा किया गया । शर्बत पिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *