बिजनौर वन विभाग ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण ।
नजीबाबाद बिजनौर पी एस राठी
उत्तर प्रदेश के वन विभाग बिजनौर के वन रेंज राजगढ़ व कोडिया रेंज व जाफराबाद में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया ।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर वन प्रभाग के संरक्षण में वन रेंज राजगढ़ व कोडिया रेंज के अन्तर्गत जाफराबाद में एक पेड़ मां के नाम महा अभियान कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत दिलीप सिंह रावत विधायक लैंसडाउन, विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र सिंह रावत पूर्व विधायक कोटद्वार , नवीन चंद्रपंत प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन , वन विभाग कोटद्वार राजीव कुमार , पी एफ एस उपप्रभागीय वनाधिकारी बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
श्रीगोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्धन समिति कोटद्वार के संरक्षक अशोक नेगी एवं शैलेंद्रसिंह रावत ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एव तापमान को कम करने हेतु वृक्षारोपण करने को उत्साहित किया महंत दिलीप सिंह रावत द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वृक्ष लगाना पीढ़ी बचाना है डीएफओ बंदना द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया गया वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा वनावरण बढाए जाने हेतु वृक्ष लगाने को उत्साहित किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेंजधिकारी प्रिंस कुमार , राजेंद्र कुमार नेगी , डिप्टी रेंजर राममुसाफिर यादव ,अखिलेश चंदोला, राजू ,हेमेंद्र कुमार ,राजेश्वरी देवी ,सुंदरमणी आदि वनकर्मीयों के साथबलूनी पब्लिकस्कूल के छात्र-छात्राओं द्धारा कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया ।