सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह बिजनौर में 25 अगस्त को आयोजित

ByDhan Singh Bist

Aug 22, 2024

सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह बिजनौर में 25 अगस्त को आयोजित। 

  देवेंद्र सैनी। 

 बिजनौर महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर के तत्वावधान में 25 अगस्त रविवार को शहनाई बैंकट हॉल बिजनौर में सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

सोसायटी के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से सोसाइटी सैनी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करती आ रही है। इस वर्ष यह सम्मान समारोह 25 अगस्त रविवार को शहनाई वेंकट हाल बिजनौर में होगा जिसमें सोहन सिंह सैनी एसडीएम कोटद्वार, विकास सैनी अपर जिला जज रमाबाई नगर, प्रोफेसर डॉ शालिनी सैनी प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सैनी उत्तराखंड, इंजी, सी एल सैनी एसडीओ लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश, इंजीनियर जंग शेर सैनी एसडीओ लोक निर्माणविभागउत्तर प्रदेश अतिथि होंगे। अध्यक्ष कल्याण सिंह ने बताया कि सैनी समाज के जिन छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष किसी भी फाइनल परीक्षा में 70% अंक प्राप्त किए हो उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया है कि वह 25 अगस्त को बिजनौर में होने वाले सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *