अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ByDhan Singh Bist

Jun 5, 2023

वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष हरिद्वार द्वारा अवैध शस्त्रो का प्रयोग करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिशानिर्देशों में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्यामपुर पुलिसके अंशुल अग्रवाल चंडी घाट चौकी प्रभारी कांस्टेबल अनिल रावत कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर संगीन वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घुम रहे अभियुक्त सोनू पुत्र चोहाल सिंह निवासी जिला बागपत उत्तर प्रदेश को 4 जून 2023 की रात्रि को एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ चंडीघाट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से सघनता से पूछताछ की गई तो बताया की अभियुक्त पूर्व में जनपद बागपत उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास और आबकारी अधिनियम के मुकदमों में जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *