खाई में गिरी कार घायलों को पुलिस ने कार से निकाला बाहर

ByDhan Singh Bist

Mar 18, 2025

खाई में गिरी कार घायलों को पुलिस ने कार से निकाला बाहर। 

लालढांग

नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर मंगलवार को नजीबाबाद की ओर से आ रही HUNDAI VERNA कार UK07-AZ- 6700 जो हरिद्वार की तरफ जा रही थी चण्डीघाट चौकी से पहले अनियंत्रित होकर 30-35 मीटर नीचे जा गिरी कार के नीचे गिरते ही कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई । VID-20250318-WA0051(1)

सूचना पर मौके पर पहुंचे विक्रम सिंह बिष्ट पुलिस चौकी चंडीघाट प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके तुरंत पहुंचकर तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर तुरंत 108 को कॉल करके मौके पर बुलाया गया तीनों घायलों को चोटें लगी थी, जिन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया

 

 कार में में 03 लोग सवार थे तीनोही घायल थे । जिनके नाम 1- गोविंद सिंह चौफाल पुत्र कुंदन सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ उम्र 55 वर्ष 2-ललिता चौफाल पत्नी गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष 3-निखिल चौफाल पुत्र गोविंद सिंह उम्र 24 वर्ष शामिलथे। कार के नीचे गिर जाने से हाईवे पर नीचे गिरी कार को देखने वाला वाहनों की लाइन लगी रही पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बाधित नहीं होने दिया । तथा यातायात सुचारू रूप से चलता रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *