हरिद्वार। नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसियाबड़ के समीप हुआ हादसा लालढांग। हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसियाबड़ चौराहे के समीप नजीबाबाद की ओर से आ रही एक बाइक अचानक सड़क किनारे गिर गई, जिसमें सवार तीन में से दो को गंभीर चोट पहुंची। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बाइक सवार उत्तर प्रदेश के मंडावली से हरिद्वार किसी काम की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बाइक सवार के वहां गिरते ही राहगीर भी वहां पर एकत्रित हो गए।