शीशमबाडा प्लांट के गेट पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, सेलाकुई बाजार रहा पूरी तरह बंद

ByDhan Singh Bist

Jun 4, 2023

विकासनगर। शीशमबाड़ा प्लांट से निकल रही दुर्गंध से परेशान लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। पछुवादून संयुक्त समिति के आह्वान पर सेलाकुई बाजार पूरी तरह से बंद रहा। संयुक्त समिति के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने शीशमबाड़ा प्लांट के दोनों गेटों पर तालाबंदी कर प्लांट के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। संयुक्त समिति ने ऐलान किया है कि जब तक जिलाधिकारी देहरादून धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को नहीं सुनती और प्लांट को अन्यत्र नहीं हटाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

उधर, धरनास्थल पर पहुंचे आइंविपा के कार्यकर्ताओं को राजनीतिक बयान देने पर पछुवादून संयुक्त समिति ने उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया। शासन-प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद अब तक शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। प्लांट से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में आक्रोशित लोगों ने पछुवादून संयुक्त समिति के आह्वान पर व्याापार मंडल के सहयोग से सेलाकुई बाजार, निगम रोड, हरिपुर, प्रगति विहार, जमनपुर बाजार सहित पूरा संपूर्ण सेलाकुई में पूरी तरह से बंद रखा।

आने जाने वाले यात्रियों को पीने का पानी तक नहीं मिल सका। दिनभर लोग इधर-उधर भटकते रहे। उधर, पछुवादून संयुक्त समिति के आह्वान पर सेलाकुई के लोगों ने बड़ी संख्या में शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर पहुंचकर प्लांट के दोनों गेटों पर तालाबंदी कर दी। प्लांट के गेट पर प्रदर्शन कर नगर निगम, जिला प्रशासन व शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में गुस्साये लोगों ने प्लांट के गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर ऐलान किया है कि जब तक जिलाधिकारी देहरादून मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण नहीं करेंगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अपने वायदे के अनुसार प्लांट को शासन प्रशासन तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करे। प्रदर्शनकारियों में समिति के अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़, सचिव राजेंद्र राज गंगसारी, अरुण कुमार, प्रकाश भट्ट, रायसिंह, अमित पंवार, सुधीर रावत, अशोक नेगी, अमित अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजेंद्र बलूनी, सुमित चौधरी वीरेंद्र बलूनी, जय कृत राणा, योगेश महावर, गणेश सकलानी, मनवर पवार, जयदीप, प्रेम कोठारी ,सपना शर्मा ,पूनम पवार, नीमा जोशी, ममता त्यागी, कुसुम भट्ट, सुमित्रा रावत, रेखा भट्ट, सुमित्रा सती, रेखा, सपना रावत, सुलोचना सकलानी, लक्ष्मी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *