haridwar news किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी टूर्नामेंट के सातवें दिन कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने जीता मैच

ByDhan Singh Bist

Oct 27, 2023
haridwar news

haridwar news  किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी (के.एल.सी.ऐ.) की और से आयोजित 40 ओवर के तीसरे किशोरी लाल तांगड़ी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आज सातवें दिन कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने के.एल.सी.ऐ हरिद्वार को 7 विकेट से हराया। कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया।

के.एल.सी.ऐ 28.3 ओवर में 106 रन बना कर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से लवलीत तांगड़ी ने 38 रन और जौण्टी राणा ने 28 रनों का योगदान दिया। कृष्ण क्रिकेट एकेडमी की तरफ से विलास जोशी और प्रियांशु खण्डूरी ने 3-3 विकेट लिये। haridwar news

haridwar news  छोटे लक्ष्य का पिछा करते हुए कृष्ण क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की तरफ से शुभम चौहान ने अविजित 53 रन और मंयक नेगी ने 30 रनों का योगदान दिया। के.एल.सी.ए की तरफ से अभय क्षेत्री ने 2 और लवलीत तांगड़ी ने 1 विकेट लिया। आज के मैच में विशाल चौधरी ने मैन ऑफ द मैच विलास जोशी, फाईटर ऑफ दा मैच लवलीत तांगड़ी और इम्परेसिव प्लेयर ऑफ दा मैच शुभम चौहान को दिया। कल शुक्रवार को टूर्नामेंट का आठवां मैच हरिद्वार सुपर किंग्स और प्रकाश एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

haridwar news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *